महापौर जय प्रकाश ने तिमारपुर क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

प्रमोद शर्मा@ नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने गुरूवार को तिमारपुर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे। महापौर ने भारी बारी के बीच स्वच्छता अभियान के तहत खूद खड़े रह कर कूड़ा उठवाया।

महापौर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम लगातार पांच दिनों से उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चला कर कूड़ा हटा रही है ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इस अवसर पर महापौर ने नागरिकों से भी क्षेत्र को स्वच्छ और हरा भरा बनाने में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर को साफ व हरा भरा बनाए रखने में नागरिकों का भी अहम योगदान होता है।