IN8@रोहतक……महाराजा अग्रेसन विकास ट्रस्ट द्वारा शनिवार को महाराज अग्रसैन की जयंती पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा 51 कुण्डीय देव यज्ञ किया गया। इसके उपरांत रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, तत्पश्यचात कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। स्वामी परमचैतन्य के सानिध्य में विश्व शांति यज्ञ हुआ, जिसमें मुख्य यजमान एलपीएस बौसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन, नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर मुकेश आर्य ने आहूति दी और देश में फैली कोरोना महामहारी से निजात के लिए कामना की गई।
तत्पश्यचात भारत विकास परिषद, भगत सिंह रोहतक शाखा, महाराज अग्रसैन विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 108 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। एलपीएस बोसार्ड के निदेशक एवं प्रसिद्ध समाज सेवी राजेश जैन ने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए। हमारे द्वारा दिया गया रक्त ही दूसरे की जिदंगी को बचाता है। रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं है। समारोह में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नवीन जैन, सुशील गुप्ता, परम भूषण आर्य, विशाल गोयल, राजीव जैन, राजीव बेरीवाल, देसराज बंसल, नरेश जैन, लोकेश जैन, अंकित बंसल, अमित गोयल, इश्वर सिंगल, शंकर लाल गर्ग, विकास कंसल, कृष्ण गुप्ता, दीपक जिंदल, महेन्द्र अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विनय गोयल, दीपक गुप्ता, श्री कृष्ण गुप्ता कृष्ण गुप्ता, साक्षी बंसल, शीखा गुप्ता, रितु गुप्ता, शीतल, विशाल गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।