महाराणा प्रताप की 482 वी जयंती पर नर्सेना गांव में विचार गोष्ठी व भव्य शोभायात्रा निकाली


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर: वीर शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप की 482 वी जयंती के उपलक्ष में नरसेना ग्राम में विचार गोष्ठी एवं भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोकामना पूर्ण सिद्ध पीठ महालक्ष्मी मन्दिर के महंत व राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी 108 नरेंद्र गिरी महाराज (जूना अखाड़ा) द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गुर्जर नेता हिंदू वाहिनी राष्ट्रीय संयोजक अजब सिंह कपासिया जिला अध्यक्ष प्रीतम कुमार प्रेम राष्ट्रीय प्रवक्ता व स्वर्णकार समाज युवा के राष्ट्रीय महामंत्री अभिनव वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह , प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा रहे।

कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर सोनू सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व महाराणा प्रताप का चित्र भेंट कर अभिवादन किया। इस अवसर पर महंत नरेंद्र गिरि महाराज ने बताया कि महाराणा प्रताप सच्चे राष्ट्रभक्त थे उन्होंने जंगल में भी रहना मंजूर किया घास की रोटी तक खाई लेकिन दुश्मन के सामने कभी नहीं झुके नही ऐसे सच्चे राष्ट्रभक्त से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी जितेंद्र तोमर टीटू क्षेत्रीय अध्यक्ष पुनीत गुप्ता क्षेत्रीय महामंत्री गिरीश ठाकुर प्रशांत ठाकुर बॉबी गुर्जर मोहित गुर्जर राजेश ठाकुर बंटी भोला ठाकुर मूला सिंह राजेश आदि मुख्य रूप से रहे |