महिलाओं ने मनाया सज धज कर करवा चौथ का पवित्र त्योहार


सुरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहर जिलेभर में करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जहां एक तरफ सुहागिन महिलाओं ने पूरे दिन निर्जल व्रत रखा वहीं शाम को पूरे विधि विधान से पूजा कर चाँद को जल देकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की।

उधर करवा चौथ पर बाजार भी गुलज़ार रहे।नगर के अंसारी रोड,चौक बाजार, कृष्णा नगर और बूरा बाजार में दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिली।

वही महिलाओ ने बताया कि पति की लंबी उम्र के लिये व्रत रख कर पूजा अर्चना की लेकिन आज के दौर में त्यौहारों की खुशियों के बीच में हर चीज पर बढ़ती महंगाई ने भी आम जनता की खुशियों में मायूसी जैसा माहौल बना रखा है।