महिला दिवस पर सीटू भाई ने दिया महिला बंदियों को तोहफा

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : किसी कारण से आपराधिक मामले में नामजद होकर जेल पहुंची महिलाएं अब अन्दर रह कर ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर सकेगीं शिकारपुर विधानसभा के समाजसेवी शिव कुमार शर्मा सीटू भाई ने जेल अधीक्षक के आग्रह पर जेल में ब्यूटी पार्लर का पूरा सामान मुहैया करा दिया है महिला दिवस पर सीटू भाई ने जेल में बन्द महिलाओं के लिए एक सौगात दी साथ ही महिला बंदी अपनी साज-सज्जा का ख्याल भी रख सकेंगी|

सीटू भाई के प्रयास से बुलन्दशहर पहली जेल बन गई है जिसमें महिला बंदियों के लिए ब्यूटी पार्लर की व्यवस्था की गई है महिला दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम जेल में महिला दिवस पर महिला बंदियों ने रंगोली सजाई, मेहन्दी, लगाई व सांस्कृति कार्यक्रम किए साथ ही महिलाओं की दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया सीटू भाई ने महिला बंदियों के साथ जेल में रह रहे उनके बच्चों के लिए पहनने को कपड़े भी दिए साथ ही अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करायें|

सीटू भाई के प्रयास का महिला बंदियों ने प्रशंसा की इस मौके पर जेल अधीक्षक ओपी कटियार, जेलर राजेश पाण्डेय, डिप्टी जेलर प्रियदर्शी व जेल प्रयवेक्षक व अपराध निरोधक समिति बुलन्दशहर की अध्यक्ष कुसुम शर्मा, उपस्थित रही ।