महिला मजदूरों से भरी तेज रफ्तार मैक्स हाईवे किनारे खड़े डंपर से टकराई

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर: बुलन्दशहर की खुर्जा कोतवाली देहात क्षेत्र के एनएच 91 पर मधुसूदन डेरी के पास हुआ दर्दनाक हादसा। महिला मजदूरों से भरी तेज़ रफ़्तार मैक्स हाईवे किनारे खड़े डंपर से जा टकराई।दर्दनाक हादसे में तीन महिला मजदूरों ने तोड़ा दम,11 महिला मजदूर बताई जा रही हैं घायल।

जिसमे कई घायल महिला मजदूरों की हालत बताई जा रही है नाजुक।पॉटरी इंडस्ट्री में काम कर घर लौट रही थी महिला मजदूर।घायलों को बुलन्दशहर जिला और खुर्जा के अस्पतालों में कराया जा रहा है भर्ती। सूचना पर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुचे।