महिला सहित दो लोगों की कोरोना व अन्य बीमारियों से मौत,जिले में 359 नए पॉजीटिव आए

IN8@फरीदाबाद….जिले में आज मंगलवार को 359 पॉजीटिव आए है। वहीं 238 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है। जबकि जिले में आज मंगलवार को महिला सहित दो लोगों की मौत होने के बाद हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज सैक्टर-45 निवासी 62 वर्षीय महिला तथा गांव खेड़ी कलां निवासी 54 वर्षीय पुरूष की कोरोना व अन्य बीमारियों के चलते मृत्यु हो गई। नगर निगम की टीम ने दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड़-19 गाइड लाईन के तहत किया है। वहीं जिले में आज 359 नए पॉजीटिव मरीज क्रमश: सैक्टर-88, पल्ला, बसलेवा कालोनी, ग्रीन फील्ड कालोनी, नाहर सिंह कालोनी, बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद, चार्मवुड विलेज, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, सेहतपुर, सैक्टर-85, जनता कालोनी, आदर्श नगर, सैक्टर-28, एसजीएम नगर, चंदावली, एसजीएम नगर, प्रिसेज पार्क, सूर्या विहार, बड़ौली, यादराम कालोनी, सैनिक कालोनी आदि क्षेत्रों से आए है।