मानक अनुसार नाले की सफाई न होने पर नाराज दिखे सभासद



जहाँगीराबाद नगरपालिका द्वारा कच्चे नाले की सफाई का टेंडर जोकि “चौदह लाख तेहत्तर सौ रुपये” निर्धारित किया गया था, जिसकी सफाई लम्बाई लगभग साढ़े तीन किलोमीटर है उसकी सफाई को लेकर वार्ड 8 के सभासद ने नाले की मानक अनुसार सफाई न होने का आरोप लगाते हुए बताया है कि डेढ़ मीटर की तह तक नाले की सफाई नही हुई व जगह जगह नाले में कीचड़ के ढेर लगे पडे है।

जिनपर हरी घास उगती नजर आ रही है। सभासद ने नाले की सफाई में उपयुक्त होने बाली मशीनरी के बारे में जिक्र करते हुए कहा है कि नाले की सफाई पॉपलेन नामक मशीन द्वारा होना तय किया गया था मगर नाले की सफाई कार्य को जेसीबी द्वारा कराया गया है जिसकी बजह से नाला पूर्णतया साफ नही हुआ।

जब इस प्रकरण की जानकारी जहाँगीराबाद नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि नाले की सफाई लगभग दस दिन पूर्व कराई गयी है नाले में नगर का पानी गिरता है जिसमे कीचड़ जैसी स्थिति का कारण बन जाता है।