सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : ककोड कस्बे के वार्ड नंबर 7 से सभासद आरिफ कुरैशी ने थाने में दी तहरीर मै बताया की सरकार के आदेशानुसार अपने वार्ड मै मास्क व सेनिटिज़ेर साबुन वितरित करके आज अपने घर के बाहर से गुजरने बाले लोगो को जागरूक कर रहा था की हमेसा मास्क लगाकर ही घर से निकले ये सुन पास से ही गुजर रहे अयूब पुत्र हवीव ने गाली गलोच शुरू कर दी की हम नहीं लगते मास्क नहीं मानते सरकार का आदेश और अपने भाइयो इक्वल यूनुस इस्लाम व परिवार के नन्ने रिजवान यामीन दिलसाद व इकराम को आवाज लगा दी की आ जाओ आज इसे ही देखते है और वो लाठी डंडे लेकर मेरे घर मै घुश आये और मेरे और मेरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरे और मेरे भाई इरसाद व मेरे भतीजे शरीक घायल हो गए घर मै सोर सराबा सुन पडोसी मेरे घर पर आये तो ये लोग जान से मरने की धमकी देते हुए मोके से भाग गए घायल अवस्था मै अपने परिवारीजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर उन सब के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है इस मामले मै ककोड़ कोतवाली इंचार्ज मिथलेश कुमार उपाध्याय का कहना है की मामला पुरानी रंजिश का है जिसके चलते इनमे मारपीट हुई है और घायलों को मेडिकल के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है|
Related Posts
पंचायत घर की दीवार तोड़ने का आरोप
सुरेन्द्र सिंह भाटी बुलन्दशहर के ककोड़। कोतवाली के गांव सलैमपुर जाट के पूर्व प्रधान संजय कुमार ने एसडीएम सिकंदराबाद को…

क्षेत्र की जनता को सबसे ज्यादा आवश्यकता है रोडवेज बस अड्डा : शालू शर्मा
सुरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहर शिकारपुर : क्षेत्र को कब मिलेगी रोडवेज बस अड्डे की सौगात जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह…

चांद सलमानी गोलीकांड में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर के मोहल्ला प्रभु दयाल निवासी चांद सलमानी को बीते दिनों अज्ञात लोगों ने गोली मार…