मिशन शक्ति प्रशासन की पाठशाला में सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन नीतू मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम एक विशेष अभियान के रूप में चलाया जा रहा है मिशन शक्ति अभियान के तहत श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह, ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की उन्होंने मिशन शक्ति के सम्बन्ध में छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वह स्वयं को स्वावलंबी बनाने का काम करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें |

उन्होंने कॉलेज के समस्त छात्राओं को यूपी 112 महिला हेल्पलाइन 1090 आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु लागू हेल्पलाइन पर किसी भी सूचना की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं और स्वयं को जागरूक करें उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी को एक समान समझना चाहिए बेटियों को भी बेटे के बराबर ही भरपूर प्यार एवं सम्मान दें उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है |

उप जिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं उन्हें उनका लाभ उठाना चाहिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने कहा कि इतिहास बदल रहा है और एक नए युग का निर्माण हो रहा है उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में सभी हेल्पलाइन नम्बर का प्रयोग करके अपनी और दूसरों की मदद कर सकते हैं|

इस मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद मित्तल सलमा, राधा सिरोही, सविता, डॉ भीम सिंह, सहित कालेज का स्टाफ मौजूद रहा ।