सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से समीक्षा की गई निर्देशित किया गया कि वेन्डर को पूर्ण डाटा भेजा जाये ताकि समस्त नए मतदाताओं का नाम एवं संशोधित किये जाने वाले नामों का प्रिन्ट एवं मतदाता पहचान पत्र प्राप्त वेन्डर से प्राप्त हो सके यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी माहों में प्रत्येक माह डाटा भेजे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये |
उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह डाटा भेजते समय अन्तिम संख्या नोट कर ली जाये ताकि उसके अगले माह में पूर्व माह में भेजे गये डाटा के क्रमांक से आगे के क्रमांक का डाटा भेजा जाये इसके साथ ही जनपद में तैयार हो रहे वीवीपैट गोदाम के निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराकर हेण्डओवर कराये जाने के भी निर्देश दिये गये |
वीसी में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रविन्द्र कुमार एवं जनपद की तहसीलों के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे ।