मुढी बकापुर में निशुल्क आंखों के शिविर में 300 ग्रामीणों की हुईं जांच। चौधरी प्रवीण भारतीय

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर : औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी बकापुर में निशुल्क आंखों का शिविर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के चौधरी प्रवीण भारतीय के आग्रह पर सर्व सम्मान नई दिल्ली ट्रस्ट के द्वारा महावीर सिंह गुर्जर की बैठक पर लगाया गया। जिस निशुल्क आंखों के शिविर में डॉ मनोज दुबे के नेतृत्व में गांव के लगभग 300 बुजुर्ग एवं बच्चों ने आंखों की जांच कराई। कैंप में जांच एवं दवाइयां मुफ्त वितरित की गई।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्राम मुढ़ी बकापुर में सर्व सम्मान नई दिल्ली ट्रस्ट के द्वारा आंखों का निशुल्क जांच शिविर लगाया गया जिस शिविर में लगभग 300 ग्रामीणों ने आंखों की जांच कराई सभी आंखों के मरीजों की जांच एवं दवाइयां मुफ्त दी गई। मरीजों को मात्र ₹50 में संस्था की तरफ से आंखों के चश्मे उपलब्ध कराए गए। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद है उन सभी मरीजों का ऑपरेशन नोएडा के आई केयर हॉस्पिटल में निशुल्क कराया जाएगा। मरीजों को ऑपरेशन के लिए आने जाने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।

कैंप के दौरान- धर्मपाल सिंह ठेकेदार इंद्राज सिंह बॉबी गुर्जर मंजीत मंडार विजय सागर मा. कपिल मंडार सतीश लोधी टीटू पाल बालेश्वर सिंह नवीन कुमार डा.हरि लोधी विनोद सैनी मोहम्मद सिकंदर खान रिंकू प्रजापति सैनी मनोज कुमार श्रीमती भागमली देवी कनक श्रीमती देशवती देवी तानसी रुपवती बाला देवी रूबी देवी मिथलेश देवी आरती सुधा देवी मुनेश आदि मरीजों ने जांच कराई।