गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद को अवैध शराब के कारोबार को मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग दिन-रात छोटे-बड़े तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहा है। जिससे गाजियाबाद के लोग अवैध शराब के सेवन से बच सकें। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर क्षेत्र में रहकर ही लाइसेंसी दुकान से शराब खरीद कर उसे रात होने के बाद महंगे दामों में बेचते थे। आबकारी विभाग ने अब जिले के सभी दुकानों पर निगरानी बढ़ा दी है। दुकानों पर अधिक मात्रा में शराब खरीदने वालों की निगरानी रखने के लिए आबकारी विभाग ने शराब विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति को अधिक मात्रा में शराब की बिक्री न की जाए। अगर कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में दुकान से शराब खरीदता है तो उस पर नजर रखने के साथ उसकी सूचना आबकारी विभाग को दें। जिले में शराब की फुटकर बिक्री की सीमा कम कर दी गई है। हर प्रकार की शराब का मानक निर्धारित किया गया है। अब उस मानक से अधिक न फुटकर बिक्री की जाएगी और न ही उस सीमा से अधिक कोई व्यक्ति शराब रख सकेगा। आबकारी अधिकारी के इस निर्देश से जहां दुकानों से होने वाली शराब तस्करी पर रोक लगेगी, बल्कि शराब तस्कर भी अपनी सही जगह पहुंचेगे।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के खिलाफ प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम ने मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना मुरादनगर क्षेत्र स्थित शाहपुर मोड़ ईट भट्टे के पास शराब तस्करी कर रहे अमरदीप पुत्र ब्रह्म दत्त निवासी शाहपुर मोड़ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 45 पौव्वे मिस इंडिया मसालेदार देसी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर ईट भट्टे पर मजदूरी के साथ शराब तस्करी भी करता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा सोमवार रात को थाना टीला मोड़ अंतर्गत फरुखनगर, पंचशील कॉलोनी, गगन विहार, कोयल एनक्लेव आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान गगन विहार में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे रवि यादव पुत्र राम सजीवन निवासी सबूल गढ़ी लोनी को गिरफ्तार किया गया।
सके कब्जे से शिल्पा ब्रांड देसी शराब के 25 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। साथ ही शराब की दुकानों पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। जो शराब की दुकानों पर अधिक मात्रा में शराब खरीदने वालों पर नजर रखेगी। इसके अलावा शराब विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई है कि किसी भी विक्रेता को अधिक मात्रा में शराब न बेचा जाए। नियमानुसार ही शराब की बिक्री की जाए, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी।