मुस्लिम महिला मतदाताओं को बुर्के बांट रहे प्रधान प्रत्याशी की ब्रेजा कार समेत 65 बुर्के जप्त मुकदमा दर्ज

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी बुलन्दशहर की एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद जनपद भर की पुलिस पंचायत चुनावों को लेकर सतर्क है जैसे-जैसे मतदान की घडी नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगीं हैं तमाम प्रत्याशी अपने क्षेत्र और ग्राम पंचायत के चुनाव को लेकर मतदाताओं को लुभाने का हर प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव आसिफाबाद-चंदपुरा में प्रधान पद के प्रत्याशी नाजिम को अपने समर्थों के साथ गांव की मुस्लिम महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए कार में बुर्के बांटते हुए पुलिस ने दबोच लिया |

बराल चौकी प्रभारी एसआई सुनीत सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिये सुचना मिली थी कि गांव चंदपुरा में एक प्रधान प्रत्याशी वोट के एवज में महिलाओं को बुर्के बाँट रहा है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रत्याशी नाजिम की बैठक के सामने से ब्रेजा कार में रखकर बांटे जा रहे बुर्के के 13 पैकेट 65 बुर्के समेत गाड़ी को जप्त कर लिया पुलिस को देखकर प्रत्याशी व अन्य लोग मौके से फरार हो गये कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा, ने बताया कि महिलाओं को लुभाने के लिए वोट की एवज में बुर्के बाँट रहे प्रत्याशी |

नाजिम समेत कासिम, फरमान, इमरान, पप्पू के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, कोरोना महामारी अधिनियम, वोटरों को प्रलोभन देने के आरोप में गम्भीर धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया गया है ।