सुरेन्द्र भाटी @ बुलंदशहर : ककोड छेत्र के चागोली मोड स्थित भजनपाल भाटी इंटर कालेज मे स्कूल स्टाफ ने हाईस्कूल और इंटर की कक्षाओ मे अच्छे अंक प्रतिशत हासिल करने पर सम्मानित कर छात्रो के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्बाद दिया इस दौरान सम्मानित छात्रो के भभिभावक गण भी कार्यकम मे मोजूद रहे बता दे कि चार रोज पहले इंटर और हाईस्कूल वोड परिक्षाओ का परिणाम घोसित हो चुके है जिसमे भजनपाल भाटी इंटर कॉलेज जिसका 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा कालेज के सोरभ सोलंकी ने इंटर मे89 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले मे दूसरा स्थान हासिल किया जब कि हाईस्कूल मे सार्थक कान्त ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलिज मे प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय और जिले व छेत्र का नाम रोशन किया इस दौरान समस्त स्कूल का स्टाफ मोके पर उपस्थित रहा स्कूल के मेनेजर प्रशांत भाटी ने कहा इसी बर्ष के भाति हर वर्ष स्कूल का सारा स्टाफ इसी लगन से बच्चो प्रति महनत करे बच्चे भी इसी तरह मन लगाकर पढे और अपने माता पिता एव स्कूल छेत्र अौर जिले का नाम रोशन करे मै स्कूल स्टाफ का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूॅ जिनकी लगन और मेहनत से हमारे स्कूल के बच्चे इस मुकाम पर पहुचे है मै उनके उज्जबल भविष्य की कामना करता हु
Related Posts

कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज पूरे जनपद बुलंदशहर में पुलिसकर्मियों ने पावन पर्व होली महोत्सव पर जमकर उड़ा गुलाल नगर से…

चोरी के बेटरे सहित चोर किया गिरफ्तार
सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर: थाना ककोड़ पुलिस ने थाना ककोड़ के झाझर निवासी बंटी पुत्र रघुवीर को चोरी किये हुए सामान…

कालोनी वासियों ने नगर पालिका पहुंच किया प्रदर्शन बोले समस्या का जल्द हों हल
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहाँगीराबाद। नगर के मौहल्ला कायस्थवाड़ा निवासियों ने पालिका पहुंच किया प्रदर्शन करते हुये की नारेबाजी , चेयरमेन…