सुरेन्द्र भाटी @ बुलंदशहर : ककोड छेत्र के चागोली मोड स्थित भजनपाल भाटी इंटर कालेज मे स्कूल स्टाफ ने हाईस्कूल और इंटर की कक्षाओ मे अच्छे अंक प्रतिशत हासिल करने पर सम्मानित कर छात्रो के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्बाद दिया इस दौरान सम्मानित छात्रो के भभिभावक गण भी कार्यकम मे मोजूद रहे बता दे कि चार रोज पहले इंटर और हाईस्कूल वोड परिक्षाओ का परिणाम घोसित हो चुके है जिसमे भजनपाल भाटी इंटर कॉलेज जिसका 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा कालेज के सोरभ सोलंकी ने इंटर मे89 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले मे दूसरा स्थान हासिल किया जब कि हाईस्कूल मे सार्थक कान्त ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलिज मे प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय और जिले व छेत्र का नाम रोशन किया इस दौरान समस्त स्कूल का स्टाफ मोके पर उपस्थित रहा स्कूल के मेनेजर प्रशांत भाटी ने कहा इसी बर्ष के भाति हर वर्ष स्कूल का सारा स्टाफ इसी लगन से बच्चो प्रति महनत करे बच्चे भी इसी तरह मन लगाकर पढे और अपने माता पिता एव स्कूल छेत्र अौर जिले का नाम रोशन करे मै स्कूल स्टाफ का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूॅ जिनकी लगन और मेहनत से हमारे स्कूल के बच्चे इस मुकाम पर पहुचे है मै उनके उज्जबल भविष्य की कामना करता हु
Related Posts

पुलिस मुठभेड के उपरान्त दो शातिर बदमाश थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। सोमवार को प्रातः 05.40 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही…

उत्तर प्रदेश का विकास आम आदमी पार्टी पर करें विश्वास : आशुतोष निर्मल
सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : विधान सभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष निर्मल, ने कई गांवों में…

सांसद की पहल से शिकारपुर तहसील की जनता को सिविल कोर्ट की मिली सौगात
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : तहसील में सिविल न्यायालय कोर्ट सभागार कक्ष का सांसद भोला सिंह, ने किया शिलान्यास दी…