सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी जनपद में त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर घमासान लगातार जारी है प्रत्येक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं और हर तरह से वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी महिला प्रत्याशी निधी गुर्जर का जनता से जुड़ाव जो कहीं ना कहीं लोगों के दिलों में जगह बनाये हए हैं हम बात कर रहे हैं |
बुलन्दशहर के जिला पंचायत वार्ड नम्बर 11 की जहां से कई भावी प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से एक महिला निधी गुर्जर भी हैं निधी गुर्जर गुलावठी क्षेत्र के गांव से समकोला की रहने वाली हैं और इसी वार्ड से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही हैं जिसको लेकर निधी गुर्जर का लोगों से मिलना जुलना और जनसंपर्क भी जारी है इसी बीच हमने विभिन्न जगहों पर चुनाव को लेकर चर्चा की तो लोगों ने दावा किया कि यहां सिर्फ निधी गुर्जर के लिए वोट डाले जायेंगे |
क्योंकि यहां से पूर्व में जिला पंचायत का चुनाव जीते महेंद्र भैया ने लोगों के साथ चालाकी का पत्ता खेला और क्षेत्र में कहीं भी विकास नहीं कराया लेकिन निधी गुर्जर का जनता के साथ जुड़ाव और सहयोग पहले से रहा है इसलिए वार्ड नम्बर 11 के तमाम क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में सिर्फ निधी गुर्जर के लिए ही लोग वोट देने का दावा कर रहे हैं|
इसी क्रम में शनिवार को निधि गुर्जर ने गांव मिट्ठेपुर, भमरा, चिड़ावक और हुसैनपुर आदि समेत कई गांवों के लोगों के साथ जनसंपर्क किया इस दौरान उनके साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश प्रवक्ता संतवीर भाटी भी मौजूद रहे उन्होंने भी निधि गुर्जर के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की|
जिसके फलस्वरूप लोगों ने वायदा किया कि यहां से सिर्फ निधी गुर्जर की ही जीत होगी निधी गुर्जर ने क्षेत्रवासियों को वादा किया है कि चुनाव जीतकर वह शिक्षा स्वास्थ्य और खेल समेत जन समस्याओं को प्रमुखता से सुधारेंगी और क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराएंगी ।