यह तस्वीर विचलित कर देगी आपको थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजन खुद करते हैं थैलेसीमिया जागरूकता प्रचार


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के जिला अस्पताल बुलन्दशहर में थैलिसीमिया पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बोर्ड का दृश्य देखकर समाजसेवी व पूरे देश में थैलिसीमिया पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले भाई मनवीर सिंह ने अपने जिले के वरिष्ठ समाजसेवी व राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बुलन्दशहर व अवध प्रदेश प्रभारी ठा० पृथ्वीराज सिंह को मौके पर बुलाकर उन्हें बोर्ड का दृश्य दिखाया।

2018 में लगाई गई होडिंग

जिसे देखकर पृथ्वीराज सिंह ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की व इसकी तुरन्त शिकायत दर्ज कराते हुए जिला चिकित्साधिकारी (CMO) बुलन्दशहर व CMS दोनों से वार्ता कर इसका तुरंत समाधान करने की चेतावनी दी व नाराजगी जताई| और कहा कि थैलिसीमिया जैसी गंभीर बीमारी के पीड़ितों को किसी भी कीमत पर कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर मनवीर सिंह ने थैलीसीमिया वार्ड का भी निरीक्षण पृथ्वीराज सिंह को कराया। जिसे देखकर उन्होंने कहा कि इस वार्ड को देखकर लग रहा है कि यहाँ की व्यवस्था ठीक नहीं है| और यहाँ लगे बोर्डों को देखकर लग रहा है कि समाजसेवी मनवीर सिंह ही इस अभियान को अपने पैसे से बोर्ड आदि लगवाकर चला रहे हैं। CMS से वार्ता के बाद थीलिसिमिया की किट मंगाने के लिए भी लखनऊ बात करायी गयी|

और अच्छी गुणवत्तापूर्ण किट मँगाने के वार्ता करायी। इस विषय पर ठा० पृथ्वीराज सिंह ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री माननीय जय प्रताप सिंह ‘जैकी’ जी से भी वार्ता की जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि थीलिसिमिया पीड़ितों की समस्या का जल्दी ही समाधान करा दिया जाएगा |और पीड़ितों को अब कोई भी समस्या नहीं होने दी जायेगी। जनपद में आ रहे थैलेसीमिया के बजट का सही सामान मंगाने की भी बात की। जिसको थैलेसीमिया रोगियों को राहत मिले और पीड़ितों को न्याय मिले इस अवसर पर अनेक थीलिसिमिया परिजन टीटू सिंह व ओमवीर शर्मा आदि लोग भी साथ रहे।





थैलेसीमिया वार्ड का भी निरीक्षण में कमियां मिलने पर सीएमएस और सीएमओ से शिकायत की और कहा कि समाधान न होने पर जिला अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।