यातायात एडवाइजरी ” दशहरा स्नान/मेला पर्व

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर 16 जून को गंगा दशहरा स्नान/मेला पर्व के अवसर पर जनपद बुलन्दशहर के कस्बा अनूपशहर, नरौरा, कर्णवास, रामघाट इत्यादि स्थानों पर स्थित गंगा घाटों पर भारी संख्या में श्रृद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान किया जाता है।

श्रृद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत 15 जून की रात्रि 20.00 बजे से 16 जून की रात्रि 22.00 बजे तक भारी वाहनों का (बस/ट्रक/कैन्टर/ट्रैक्टर-ट्राली) का संचालन निर्धारित किये गये मार्गों पर किया जायेगा। अनूपशहर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। भारी वाहनों का डायवर्जन प्लान निम्नवत् रहेगा।


डायवर्जन प्लान भारी वाहन
1- दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सिकन्द्राबाद से भूड चौराहा-बुलन्दशहर से डी०ए०वी० फ्लाईओवर, मामन चुंगी, होते हुये शिकारपुर तिराहा बुलन्दशहर, सलेमपुर, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा (गंगा बैराजपुल) से (चौकी गंगा बैराज) गुन्नौर, बबराला (सम्भल) होते हुये अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद व बरेली की ओर जायेगें।


2- बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल (गुन्नौर) की ओर से मेरठ-हापुड़-दिल्ली जाने वाले भारी वाहन बबराला, चौकी गंगा बैराज (गुन्नौर, सम्भल) से (गंगा बैराज पुल) नरौरा से डिबाई, शिकारपुर, सलेमपुर, शिकारपुर तिराहा-बुलन्दशहर, मामन चुंगी, डी०ए०वी० फ्लाईओवर से भूड चौराहा होते हुये मेरठ हापुड़ व सिकन्द्राबाद होते हुए दिल्ली जायेगें। गुन्नौर, रजपुरा (सम्भल) की ओर से भारी वाहनों का अनूपशहर की ओर आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।


3- अमरोहा, सम्भल की ओर से बुलन्दशहर आने वाले भारी वाहन बबराला, चौकी गंगा बैराज (गुन्नौर, सम्भल) से (गंगा बैराज पुल) नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, सलेमपुर, शिकारपुर तिराहा-बुलन्दशहर होते हुये बुलन्दशहर आयेगें।


4- भीमपुर दौराहा (डिबाई) से अनूपशहर की जाने वाले सभी भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
5- ताल बिबियाना (अहमदगढ) से अनूपशहर की ओर तथा जहांगीराबाद (अंधियार मोड) से अनूपशहर की ओर भी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।


6- अनूपशहर / स्याना अडडा चौराहा बुलन्दशहर से अनूपशहर एवं स्याना की ओर जाने वाले मार्ग पर समस्त भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
7- स्याना से मेरठ, हापुड की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन बी०बी० नगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड, चौकी ततारपुर बाईपास, से खरखौदा होते हुए मेरठ की ओर जायेंगे।


बुलंदशहर पुलिस की आमजन से अपील जनपद में गंगा दशहरा स्नान/मेला पर्व के दृष्टिगत जाम मुक्त यातायात संचालन हेतु बुलन्दशहर पुलिस द्वारा जारी यातायात एडवाइजरी का पालन करते हुए अपन वाहनों का संचालन करते हुये बुलन्दशहर पुलिस को अपना सहयोग करे।