युवती के साथ शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

IN8@गुरुग्राम…. क्लब में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर शनिवार को डीएलएफ फेज-तीन थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक आरोपी की गिर तारी नहीं हुई है।
मूलरूप से करनाल निवासी 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में एक क्लब में काम करती है। एक साल पहले दोस्त की मदद से उसकी जान पहचान नीरज नामक युवक से हुई थी। दोनों आपस मे बात करने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई। मई 2020 में दोनों लिव इन में रहने लगे।

युवती ने आरोप लगाया कि नीरज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। दोनों दस महीने तक लिव-इन में भी रहे। युवती आरोपी से शादी को लेकर कई बार पूछती,लेकिन हर बार वह कुछ न कुछ बहाना बना कर टाल देता। ऐसे में आरोपी ने युवती से शादी करने से मना कर दिया।
जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच में आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।