युवती बोली- भागी नहीं थी, अपनी मर्जी से गई थी घूमने, नहीं कराऊंगी मेडिकल परीक्षण

पीलीभीत में बिलसंडा पुलिस बुधवार को एक युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई, लेकिन युवती ने परीक्षण कराने से मना कर दिया। कहा, वह किसी के साथ भागी नहीं थी बल्कि घूमने गई थी, इसलिए मेडिकल परीक्षण कराने की कोई तुक नहीं है।

बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती महीना भर पहले गायब हो गई थी। उसके पिता ने अज्ञात युवक के विरुद्ध बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मंगलवार को युवती खुद घर लौट आई। परिजनों की सूचना पर बुधवार को पुलिस युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी लेकर पहुंची।

महिला चिकित्साधिकारी डॉ. उज्जमा अख्तर ने जब युवती का मेडिकल परीक्षण करना शुरू किया तो युवती ने परीक्षण कराने से मना कर दिया। कहा, वह किसी के साथ भाग कर नहीं गई थी। किसी ने उसे स्पर्श तक नहीं किया है। अपनी मर्जी से घूमने गई थी तो मेडिकल परीक्षण किस बात का। युवती ने महिला चिकित्साधिकारी को लिखकर दे दिया कि वह मेडिकल परीक्षण नहीं कराएगी। इसके बाद बिलसंडा पुलिस उसे वापस ले गई।