युवा कांग्रेस छेड़ेगी बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ अभियान




सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर । देश मे व्याप्त बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस गांव गांव और नगर नगर युवाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगी । युवाओं को अधिक से अधिक कांग्रेस से जोड़ेंगे और भाजपा की युवा और समाज विरोधी नीतियों से लड़ेंगे ।

यह विचार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने सोमवार को बुलंदशहर में आयोजित युवा कांग्रेस की बैठक में कहे। युवाओं को संबोधित करते हुए ओमवीर यादव ने कहा कि भाजपा नफरत और धर्म के जरिये देश के युवा को बर्बाद कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा और योगी-मोदी सरकार बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी की बजाय मंदिर मस्जिद पर बहस करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही भाजपा को रोक सकती है । उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद अब दो महीने में ही समाज का प्रत्येक वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि गांव गांव और नगर नगर युवा कांग्रेस का संगठन पहुंचाएंगे और युवाओं को कांग्रेस से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान की आवाज उठाना हमारा पहला ध्येय है । उन्होंने कहा कि युवाओं की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है ।


ओमवीर यादव ने कहा कि युवाओं कांग्रेस 21 मई को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘हममें है राजीव’ कार्यक्रम करेगा । उन्होंने बुलंदशहर के युवा नेताओं क़ी उक्त कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी तय की ।


पूर्व विधायक प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को धर्म और जाति की राजनीति से सचेत रहना होगा और कांग्रेस को मजबूत करना होगा। बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ अभियान चलाएंगे ।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 21 मई को बुलंदशहर से सैंकड़ो साथी हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी, प्रदेश नेतृत्व महासचिव युवा खालिद हाशमी, जिलाउपाध्यक्ष तपन गौड़, प्रदेश सचिव यशवीर गुर्जर, सिकंद्राबाद ब्लॉक अध्यक्ष इसराइल गहलोत, शुभम कौशिक, अनस चौहान, पोंटी खान, नसरुद्दीन राहुल, जोया खान कासिम खान, हरिकिशन शर्मा, दिनेश चौधरी, जेपी शर्मा आदि मौजूद रहे ।