सुरेंद्र भाटी@बुलंदशहर आज रूस और यूकेन की लड़ाई से सुरक्षित भारतीय छात्र छाजन क्षेत्र के गांव कपना के मनीष सोलंकी आज अपने घर वापस सुरक्षित पंहुचा परिवार में ख़ुशी का माहौल।
वहीं यूकेन से लौटे भारतीय छात्र मनीष व उनकेे पिता शिवराज सोलंकी ने बताया इतने भयबाह माहौल में रहा पर विश्वाश था मोदी जी पर की आज वह सुरक्षित अपने परिवार में पहुंच गया हे मनीष सोलंकी जोरू से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे।
वही मनीष और उनके परिजनों ने भारतीय छात्रों को देश वापस लाने के लिए मोदी सरकार द्वारा दी गई व्यवस्थाओं की काफी तारीफ की और कहा कि अगर भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार ना होती तो भीषण युद्ध के बीच में छात्रों का स्वदेश लौटना बहुत कठिन हो जाता एयरपोर्ट पर भी उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों को उनके घरों तक भेजने के लिए वाहनों की उत्तम व्यवस्था की हुई है |