यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने किया रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के विरुद्ध प्रदर्शन

प्रमोद शर्मा@ नई दिल्ली। किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने वाली अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना, पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, वकील मीना हैरिस एवं पोर्नस्टार मियां खलीफा के विरुद्ध गुरूवार को यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जयभगवान गोयल ने कहा कि इन हस्तियों में इतनी असमानताएं हैं, कि इन्हें किसी एक विषय पर साथ देखे जाने के बारे सोचा भी नहीं जा सकता था। आश्चर्यजनक रूप से भारत का तथाकथित किसान आंदोलन इन्हें एक साथ ले आया।

 इस मौके पर यू.एच.एफ दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, अवध कुमार, पप्पू बंसल, राहुल मनचंदा, शंकर लाल अग्रवाल, बजरंग बहादुर मिश्रा, एडवोकेट गीता भारद्वाज, सुमन शर्मा आदि अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे।