राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का जिलाधिकारी व जिला जज ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा



सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर आज तहसील सदर के पास बने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का आज जिला जज श्री पंकज कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने निरीक्षण करते हुए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाल बन्दियों से कक्षो में जाकर सम्प्रेक्षण गृह प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, खाने, पानी, साफ सफाई आदि के बारे में जानकारी हासिल की गई।

किचन का भी निरीक्षण करते हुए शाम के समय दिए गए नास्ते के बारे में भी सत्यापन किया गया। सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक को परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही सम्प्रेक्षण गृह में नए बन्दियों के लिए बनाये गये क्वारेन्टाइन सेन्टर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की। बाल बन्दियों को अच्छी शिक्षा देते हुए उनके जीवन मे सुधार करने हेतु काउंसलर नियुक्त किये गए हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक काउंसलर ओर नियुक्त करने हेतु सीएमओ बुलंदशहर से अनुरोध किया गया है। बताया गया कि बच्चों की शिक्षण कार्य के लिए अध्यापकों को ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बाल बन्दियों से कहा कि यहां से अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हुए वह पूर्व में की गई गलतियों को भुलाकर समाज में एक अच्छे व्यक्ति का जीवन व्यतीत करें।

बताया गया कि बाल बन्दियों को प्राथमिक उपचार दिए जाने के लिए सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक के पास फस्ट एड किट (दवाओं) की उपलब्धता है एवं नामित तीन चिकित्सकों के द्वारा सप्ताह में भृमण कर उपचार दिया जाता है। आकस्मिक स्थिति में बाल बन्दियों को जिला अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों सहित भिजवाया जाता है। सुरक्षा के दृष्टिगत परिसर एवं कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।


इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जे0पी0 यादव, अधीक्षक सम्प्रेक्षण गृह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।