राजधानी के ग्यारह इलाकों की हवा दमघोंटू

IN8@ नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों की हवा दमघोंटू हो गई है। इन जगहों की वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार के दिन 400 के अंक के पार रहा। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच दिल्ली में प्रदूषण का यह स्तर बना रहेगा।

दिल्ली के लोगों को जहरीली प्रदूषण वाली हवा से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 352 के अंक पर रहा था। मंगलवार के दिन इसमें 12 अंकों की बढ़ोतरी हुई और सूचकांक 364 के अंक पर पहुंच गया। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। लेकिन, चिंता की बात यह है कि दिल्ली के 11 इलाके ऐसे हैं जहां का सूचकांक मंगलवार के दिन 400 के अंक के ऊपर रहा। इसमें चांदनी चौक और विवेक विहार जैसे घनी आबादी वाले हिस्से भी शामिल हैं।

सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषक कणों का छितराव भी धीमा रहेगा। इसके चलते प्रदूषण का स्तर भी लगभग इसी प्रकार का बना रहेगा।