सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर -बुलन्दशहर : नुमाईश मैदान में दिनांक 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन समारोह कार्यक्रम में राज्य मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग उ.प्र. उदयभान सिंह द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्ज्वलित किया|
मंत्री द्वारा प्रदर्शनी में जनपद बुलन्दशहर के साथ-साथ विभिन्न जनपदों के खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, माटीकला एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों के सम्बन्ध में लगायी गई स्टाॅल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उत्पादों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी हासिल की।
प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन, शहद, अगरबत्ती, घरेलू आचार, खुर्जा पाॅटरी के उत्पाद आदि वस्तुओं के स्टाॅल लगाये गये है मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के समापन समारोह के अवसर पर राज्यमंत्री उदयभान सिंह द्वारा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है|
उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में खादी का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए खादी प्रोडक्ट को बनाने वाले कामगारों के रोजगार को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, माटीकला बोर्ड के द्वारा ग्रामीण अंचल पर कामगारों को आर्थिक सहयोग प्रदान कराते हुए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है|
प्रधानमंत्री के लोकल फाॅर वोकल अभियान को सफल बनाये जाने के लिए ग्रामों में कुशल कामगारों को अनुदान पर उपकरण उपलब्ध कराते हुए उन्हें रोजगार दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जनपद में उद्योगों एवं कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है |
देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ग्रामीण स्तर पर आर्थिक मजबूती प्रदान किये जाने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने पर समूहों के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों को तैयार कराते हुए अपनी आजीविका सम्मान के साथ चलायी जा रही है |
मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के समापन समारोह के अवसर पर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित प्रदर्शनी में खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, माटीकला एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों एवं विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाए गए प्रदर्शनी में लगाये गए उत्पादों के स्टॉल पर लगभग 70 लाख की बिक्री हुई है |
उन्होंने बताया कि आयोजित प्रदर्शनी में प्रत्येक दिन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। प्रदर्शनी पंडाल में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का आयोजन, समाज कल्याण द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रोबेशन विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कृषि विभाग, नेहरू युवा केंद्र, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, ऑनलाइन मार्केटिंग आदि विभिन्न कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया|
उन्होंने कहा कि जनपद में प्रथम बार इस प्रकार की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें जनपदवासियों द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉल पर खरीदारी करते हुए अपने उत्पादों का प्रचार करने वाले उद्यमियों एवं संस्थाओं का मनोबल बढ़ाया। आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा |
मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न योजनाओं में अच्छा कार्य करने वाले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सिविल लाइन बुलंदशहर, पंजाब नेशनल बैंक कुतुबपुर, पंजाब नेशनल बैंक बीबीनगर के शाखा प्रबंधकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रदर्शनी में तीन ग्रामोद्योग एवं तीन खादी इकाइयों के द्वारा सबसे अधिक बिक्री करने पर राज्यमंत्री उदयभान सिंह द्वारा इकाइयों की प्रतिनिधि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|
प्रदर्शनी में लगभग 70.00 लाख की बिक्री की गई राज्यमन्त्री उदयभान सिंह द्वारा प्रदर्शनी की प्रसंसा की गई इस अवसर पर सांसद डॉ. भोला सिंह, सीडीओ अभिषेक पांडेय, संजय कुमार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।