शराब की दुकानों के आसपास भी चेकिंग, तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई तेज कर दी है। शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश के साथ-साथ हाईवे, रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर भी चेकिंग की जा रही है। साथ ही शराब की दुकानों के आसपास मौजूद नमकीन और चाय की दुकानों पर भी चेकिंग कर दी है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षकों को शराब की दुकानों के आसपास भी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अनुज्ञापियों को भी स्पष्ट रुप से कहा गया है कि खुद भी इसका विशेष ध्यान रखें। अक्सर शराब की दुकानों के आसपास चाय और नमकीन की दुकानों पर अवैध रूप से शराब तस्करी की आशंका रहती है। इसलिए चाय और नमकीन की दुकानों पर भी विशेष अभियान चलाकर निरीक्षण किया जा रहा है।

सोमवार सुबह आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर व साहिबाबाद अंतर्गत करहेड़ा, अर्थला ,इस्लामनगर, दौलतपुरा आदि स्थानों पर शराब की दुकानों के आसपास मौजूद दुकानों पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अवैध शराब बरामद नहीं किया गया। वहीं मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य  की टीम ने दौलतपुरा के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे सोनू पाल पुत्र रघुवीर पाल निवासी कोटगांव को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 40 पौवे शिल्पा ब्रांड देसी शराब बरामद किया गया। जिसके खिलाफ घंटाघर कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पकड़ा गया तस्कर अवैध रुप से दौलतपुरा क्षेत्र में शराब की बिक्री कर रहा था। उन्होंने अवैध शराब के खिलाफ टीम द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। कंट्रोल रूम पर मिलने वाली शिकायतों पर भी तत्काल कार्रवाई हो रही है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।