सुरेन्द्र सिंह भाटी@ बुलन्दशहर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गांव राजघाट में मेला रामनवमी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा। मेला के चलते श्री पातालेश्वर समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन भी किया जिसमें सभी सदस्य गण पदाधिकारी गणों ने अपने अपने विचार रखे और शोभायात्रा पर चर्चा हुई।
मेला प्रबंधक ऋषि शर्मा ने बताया है कि लगभग 65 सालों से स्वर्गीय पंडित बहोरीलाल मेला का आयोजन करते थे अब उनकी परंपरा को उनके सुपुत्र चला रहे हैं बताया कि 29 तारीख को भगवान श्री रामचंद्र जी का डोला निकाला जाता है उस के दूसरे दिन 30 मार्च को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है
श्री पातालेश्वर समिति के संस्थापक पवन शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें शोभा यात्रा राम मंदिर से शुरू होकर बड़ा बाजार घंटाघर रामलीला ग्राउंड बुद्धसेन चौक होते हुए बगीची पर पहुंचेगी जहां वहां पर आतिशबाजी एवं आरती का आयोजन किया जाएगा|
वहां से चलकर पातालेश्वर महादेव मंदिर से राम मंदिर पर मेला का समापन किया जाएगा बैठक में अध्यक्ष सोनू गोयल,मौनू यादव, छोटे लाल शर्मा, विकास कौशिक,भानु पंडित, सूर्यकांत भारद्वाज, कुलदीप शर्मा,अनिल मित्तल, रवि गोयल, लक्ष्मी नारायण वाष्र्णेय, रविंदर शर्मा, सागर भारद्वाज,हिर्देश केवट सहित सभी समिति के सदस्य गण एवं पदाधिकारियों मौजूद रहे।