राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण रथयात्रा को नगर भ्रमण कराया

IN8@पटौदी….राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण रथयात्रा को समाजसेवी पंडित रामचंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में नगर भ्रमण कराया गया। रविवार को पटौदी के गुरू रविदास मंदिर से शुरू हुई रथ यात्रा से पूरा नगर राममय हो गया। जय श्रीराम के नारे लगाते व नाचते हुए श्रद्धालुओं ने तन मन धन से श्रीराम रथ यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर चौदह दिन का संकल्प धारण किए हुए यात्रा के संयोजक रामचंद्र भारद्वाज ने कहा कि प्रभु श्रीराम किसी का उधार नही रखते। जो राम को समर्पण करता है श्रीराम उनका जीवन खुशियों से भर देते है। श्रीराम मंदिर पर न्यौछावर करने वालों को प्रभु धनवान, बलवान और बुद्धिवान बनाते है।

गुरु रविदास मंदिर से शुरू हुई रथ यात्रा में शिव पार्वती, राधा कृष्ण व राम दरबार की झांकिया भी साथ साथ चली। राम यात्रा का सैनी समाज, वाल्मीकि समाज, अग्रवाल समाज, स्वर्णकार समाज, पंजाबी समाज, नगरपालिका पटौदी, यादव समाज, ब्राह्मण समाज द्वारा पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। जय श्रीराम के नारों से सारा शहर गूंज उठा। यह यात्रा पटौदी, नरहेड़ा, जनौला, जोड़ी कला, जोड़ी खुर्द, सांपका, व रामपुर गांव तक गई। इस अवसर पर नगर पालिका पटौदी के चेयरमैन चंद्रभान सहगल, भज्जू ठेकेदार, संजीव जनोला, हंसराज सरपंच, नरेंद्र पहाड़ी, लोकेश गुप्ता, डॉ भारत भूषण,ठकरदास कालड़ा, पार्षद मनोज सिंह, राकेश, रामोतार सैनी, रामानन्द सैनी, देवेंद्र अग्रवाल, कृपाराम, सिद्धार्थ, जय प्रकाश मिश्रा, डॉ सरजीत चौहान, सुनील गर्ग, साहिब राम बत्रा, हरभगवान सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।