सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : शिकारपुर तहसील में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस एडीएम फाइनेंस सहदेव कुमार मिश्रा, की अध्यक्षता में आयोजित किया जा था कि दर्जनों लोगों के साथ कीरतपुर गांव के राशन उपभोक्ता राशन डीलर राजकुमारी पत्नी सरबजीत सिंह, की शिकायत लेकर तहसील दिवस में पहुँचे ग्रामीणों ने राशन डीलर पर पूरा राशन न देने का लगाया आरोप साथ ही कहा है कि राशन डीलर पक्षपात कर राशन कार्ड कटवाने का कार्य करता है राशन उपभोक्ताओं का कहना है|
कि दिसम्बर माह से मार्च माह तक दिए जाने वाले राशन कार्ड से दिए जाने वाले समान को भी नही दिया गया है राशन डीलर शिकायत करने पर देता है तरह तरह धमकी ऐसे ही कारणों से पूर्व में भी इस राशन डीलर की दुकान निलम्बित हो चुकी है ग्रामीणों ने सप्लाई इंस्पेक्टर पर भी मिली भगत का लगाया आरोप उधर सप्लाई इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, का इस मामले पर कहना है कि जो आरोप ग्रामीण लगा रहे है वह निराधार गलत है|
गांव में राजनीति को लेकर ऐसा किया जा रहा है फिर भी मामले की जांच करा कर उचित कार्यवाही की जायेगी एसडीएम वेद प्रिय आर्य, ने बताया है कि मामले की जांच कराई जायेगी जिसके लिए तहसीलदार नीरज कुमार दिवेदी, को टीम के साथ नियुक्त किए गए है ।