सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य की एक बैठक कलश होटल काला आम बुलंदशहर पर आयोजित की गई| जिसमें बुलन्दशहर नगर व देहात के विभिन्न वर्ग के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सदर विधानसभा बुलंदशहर के होने वाले मध्यावधि चुनाव को लेकर सभी लोगों से वार्ता कर उनसे विचार विमर्श किया गया। सभी लोगों ने सर्वसम्मति से एक राय होकर ठाकुर पृथ्वीराज सिंह को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने वर्तमान स्थिति और राजनैतिक परिवेश पर हालात को ध्यान में रखते हुए अपने विचार व्यक्त किए और कहां की वर्तमान राजनीति भ्रष्ट तंत्र को बढ़ावा दे रही है|
किसान मजदूर बेरोजगार व्यापारी व गरीब अपनी रोजी रोटी के लिए परेशान है| व्यापार बिल्कुल ठप हो गए हैं|लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है भ्रष्टाचार देश की जड़ों को खोखला कर रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए मचकोली से लोकेंद्र पालसिंह, हरतौली से सूरजपाल सिंह, गौरव सिंह, ऐदलपुर धीमरी से यशपाल सिंह, अगौता से अजीत सिंह, बंगला पूठरी से सतवीर सिंह, सोनू ठाकुर, नैथला से रवि शर्मा सौरभ, दोस्तपुर से हरिओम शर्मा प्रधान जी विजय प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अनिल कुमार सिंह, अजय सिंह, मनन, मामन खुर्द से शिशुपाल सिंह, योगेश सिंह, जयपाल सिंह, दीपक सिंह, जालखेड़ा से मुनेश पाल सिंह|
प्रशांत सिंह योगराज सिंह, रविन्द्र सिंह, क्रियावली से मनवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, यमुनापुरम से नरेंद्र राठी, इन्द्राज सिंह गुर्जर, नयागांव से शैलेंद्र सिंह, मुनेश पाल सिंह, नागेंद्र सिंह शिव कॉलोनी से मनोज सिंह धमरावली से डॉक्टर जी एस सोलंकी लाखन सिंह, नगर से कपिल राणा अभिषेक ठाकुर, राकेश मित्तल, न्यू राज नगर से सुरेंद्र सिंह भाटी, रविकांत अग्रवाल, विष्णु प्रधान सोशल मीडिया व आईटी प्रभारी उदय प्रताप सिंह आदि लोगों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए |
और कहा कि हम पूरी निष्ठा से अपने प्रत्याशी के साथ तन मन धन से साथ हैं|सभी विधानसभा वासियों ने एक राय से स्वच्छ व साफ छवि व निर्भीक व कर्मठ प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय संयोजक भाई शेर सिंह राणा की सोच को आगे बढ़ाने वाले प्रत्याशी के रूप में पृथ्वीराज सिंह को चुना है| जो सभी विधानसभा वासियों के लिए गर्व की बात है जनता के सुख दुख में काम आने वाले व सभी वर्गों के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार व भेदभाव को दूर कर एकता बनाकर कार्य करने की क्षमता रखने वाले हमारे प्रत्याशी में गुण हैं|
जो जनता के सभी दुख सुख में काम आएंगे, और अपना समर्थन व वोट के रूप में जनता उन्हें अपना प्यार देगी व जीत सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी घोषित करने पर सभी क्षेत्र के लोगों का आभार जताते हुए पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि आपका आशीर्वाद और प्यार मेरे साथ है, आपके बीच के प्रत्याशी के रूप में हर वक्त जनता के कार्यों को जिला शासन और प्रशासन से कराने के लिए पूर्व की भांति संघर्ष करता करूंगा और भाई शेर सिंह राणा जी की राष्ट्रीय व सामाजिक सोच के साथ सभी किसान मजदूर व व्यापारियों व सभी गरीबों की मदद के लिए हर वक्त काम करूंगा।
भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आपके साथ संघर्ष करूंगा समाज में लोगों को जोड़ने के लिए वैमनस्यता दूर करने के लिए गांव स्तर पर लोगों की समस्याओं को निपटाने का काम करेंगे और शहर के व्यापारियों के समस्याओं को दूर करेंगे। आपके साथ 24 घंटे किसी भी दुख दर्द में साथ रहेंगे| जनता को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा आपका यह भाई बेटा राजनीति को समाज नीति में बदल कर दिखाएगा। सभा का कुशल संचालन पार्टी संयोजक ठा. संजीव तोमर जी ने किया और कहा की शिक्षा रोजगार व हर वर्ग के पिछड़ों के लिए पार्टी उत्थान का कार्य करेगी|
जिसके लिए दृढ़ संकल्पित होकर व समाज को जोड़कर वैमनस्यता भेदभाव को दूर करने के लिए पार्टी काम करेगी और जनता के वोट रूपी आशीर्वाद से विधानसभा में जीत हासिल कर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जायेगी।इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।