राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ ने चलाया ब्राह्मण जोड़ो अभियान


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज अनूपशहर विधानसभा के आहार क्षेत्र के परम पवित्र पावन भूमि मां गंगा के किनारे स्थित अवंतिका देवी मंदिर पर जाने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ इस पावन अवसर पर मेरे साथ मेरे युवा साथी पंडित दीपक माकड़ी जिलाध्यक्ष, पंडित सचिन खिदरपुर जिला संयोजक बुलंदशहर, पंडित अनुज शर्मा जिला संगठन मंत्री, ललित शर्मा एडवोकेट मेरठ मंडल अध्यक्ष,पंडित उमेश शर्मा, सोमेश शर्मा पिलखनी,बी डी शर्मा, संदीप कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे।

माता अवंतिका के दर्शन प्राप्त किए और इस मौके पर अवंतिका देवी के परम भक्त पुजारी पंडित हिमांशु पाराशर जी को संगठन का जिला उपाध्यक्ष पंडित उमेश शर्मा को जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया सभी ने अपने अपने विचार रखे पंडित अनुज अमरपुर ने कहा कि कहा कि जहां भी मैं ब्राह्मणों को एकत्रित देखता हूं तो मुझे बहुत उत्साह होता है और मैं सदैव ब्राह्मणों को जोड़ने का कार्य करूंगा और एडवोकेट पंडित ललित शर्मा जी ने कहा में भी ब्राह्मणों के पक्ष में अपने विचार रखे और कहा कि मैं सदैव ब्राह्मणों के लिए और सब समाज के लिए सदैवब्राह्मण सर्वोपरि है।

और इसके साथ ही वहां पर उपस्थित गुरुकुल मैं परम पूज्य आदरणीय श्री श्री 1008 आनंद स्वरूप आचार्य जी महाराज के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त कियाऐसे परम आदरणीय गुरु श्रेष्ठ जिन्होंने साक्षात अजर अमर भगवान परशुराम की तपोस्थली महेंद्र पर्वत पर जाकर तपस्या की ऐसे गुरु के दर्शन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ इस मौके पर मेरे साथ युवा साथी पंडित अनुज शर्मा पंडित दीपक माकड़ी पंडित सचिन खिदरपुर पंडित ललित शर्मा पंडित सोनू शर्मा पिलखनी पंडित उमेश शर्मा डॉक्टर बी डी शर्मा करियारी आदि लोग उपस्थित रहे ।