राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्लम एरिया में किया गया वस्त्र वितरण


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज एम.एम.एच. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह एवं झंडारोहण के पश्चात स्वयंसेवकों की टीम ने विजयनगर के एक स्लम एरिया में जाकर वस्त्र वितरण शिविर लगाया जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक वस्त्र पहुंचाना था।

कार्यक्रम अधिकारी डा गौतम बैनर्जी ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इस ठंड में बिना कपड़ों के रात गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में हमने लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए इस शिविर को आयोजित किया। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह कहती हैं कि स्वयंसेवकों की टीम पिछले दो महीनों से वस्त्र एकत्रित कर रही है।

वस्त्र अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने ऐसे वस्त्र एकत्रित किये जो अनुप्रयुक्त, पुराने कपड़े जो उपयोग मे नहीं हैं लेकिन अच्छे व नए हैं। ऐसे वस्त्रों को जरूरतमंद लोगों तक इस शिविर के द्वारा पहुंचाया गया। ज्ञातव्य है महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पिछले चार वर्षों से वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वस्त्र वितरण शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डा अनुपमा गौड़ एवं डा संजीत प्रताप सिंह का योगदान रहा। वस्त्र वितरण में कैफ खान, ज्योति यादव, करुणा, तान्या, रूपम, राहुल, प्रिंस एवं अन्य स्वयंसेवकों ने विशेष भूमिका निभाई।