सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। कोरोना महामारी से बचाव हेतु महा अभियान की श्रृंखला में सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा मंगलवार को एक और निःशुल्क वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 18+ एवं 45+ आयु वर्गों के कुल 240 लोगों का टीकाकरण किया गया।
सुबह 10 बजे प्रारम्भ होकर 3 बजे तक चले शिविर के उपरांत सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित कर
गायत्री संस्कार पीठ के व्यवस्थापक गणेश मिश्रा, भाजपा नेता दिनेश कुमार धन्नू, राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव सवदेश चौधरी, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार, जिला संयोजक गौरीशंकर, आदि ने भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात संस्था के कार्यकर्ताओं, उनके परिजनों व अन्य उपस्थित लोगों का रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण कराया गया।
राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा आयोजित इस दूसरे वैक्सीनेशन कैम्प में कुल 240 लोगों को डोज़ लगायी गयी। समापन के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ व भारत माता के चित्र भेंट कर सभी का अभिनंदन व सम्मान किया गया।
हेमन्त सिंह, उमेश कुमार, गौरीशंकर, सवदेश चौधरी, शरद शर्मा, विकास सिंह, रवि पाल, प्रशान्त सक्सेना, विशाल गिरी, पलाश अग्रवाल, मोनू प्रकाश आदि सम्मिलित रहे।