रास्ता पक्का कराने के लिए डीसी से शिकायत

IN8@फिरोजपुर झिरका…. नगीना खंड के गांव बलैई मे कब्रिस्तान वाली फिरनी से सत्तार के घर वाले रास्ते को पक्का करवाने के लिए वहा के ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त महोदय को शिकायत दी है। ग्रामीण जुनैद खान ने बताया कि हम इस रास्ते को पक्का करवाने के लिए कई बार नगीना मंडल सीएम विंडो सीपिग्राम ट्विटर के माध्यम से मांग कर चुके है। लेकिन अधिकारी बिना शिकायतकर्ता को बुलाये ही रिपोर्ट बनाकर भेज देते है कि ज़ब पैसा आएगा रास्ते को पक्का करवा दिया जाएगा । ग्रामीणों ने कहा कि ये रास्ता कब्रिस्तान, इस्लामिक मदरसा और चेम्बर और जोहड़ को जोड़ता है।

लोगो का कहना है इस रास्ते के कच्चे रहने से लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। किसी भी व्यक्ति को दफनाने के लिए काफी लम्बाई कि दूरी से घूम कर आना पड़ता है। औरतों को भी पानी लेने जाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण जुनैद खान ने बताया इस रास्ते को बनवाने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला , जिला परिषद के सी ई ओ महाबीर प्रसाद और जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा जी को भेजा है ताकि इस रास्ते को पक्का किया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार विकास को लेकर बेहद गंभीर है लेकिन कुछ अधिकारी और कर्मचारी सरकार के नीति को पलीता लगा रहे हैं जिससे यह कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क का कार्य सिरे नहीं चढ़ पा रहा है।