IN8@फर्रुखनगर….. खंड के गांव धानावास में दिल्ली —रेवाड़ी रेलवे लाइन फाटक नंबर 35 पर रेलवे विभाग द्वारा बनाये जा रहे अंडर पास के कारण 85 एकड़ भूमि पर रह रहे दो दर्जन किसानों का रास्ता बंद होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों की मांग पर बुधवार को एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार व रेलवे विभाग के एडीइएन प्रखर पांडे व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया। एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें जिला उपायुक्त यस गर्ग से आदेश पर गांव धानावास में मामले को हल करने के लिए भेजा है। उनके साथ रेलवे के अधिकारी भी मौजूद हैं।
उन्होंने किसानों से सुझाव मांगे है। समस्या पर विस्तार से चर्चा की है। मौके पर दिए गए सुझाव बता दिए गए है। जैसे ही पब्लिक समस्या के समाधान के लिए अपनी तरफ से 3 फीट का रास्ता डोनेट करके देगी तो समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। रेलवे के प्रखर पांडे का कहना है कि करीब ढाई करोड़ की लागत से अंडर पास का निर्माण किया जा रहा है। 31 मार्च तक कार्य पूर्ण किया जाना है। अगर किसान दो तीन फीट का रास्ता दे देते हैंै तो उन्हें अंडर पास के साथ से रास्ता देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।