रास्ते के विवाद में दो पक्षों में शंघर्ष आधा दर्जन से अधिक घायल


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के कोतवाली ककोड़ के गांव बादशाहपुर में सोमवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें पांच महिलाओं समेत दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।एक पक्ष की तरफ से पवन पुत्र उदयपाल ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि दूसरा पक्ष रास्ते पर अबैध कब्जा कर रहा था।

विरोध करने पर वीरेन्द्र पुत्र हीरा ने अपने अन्य लोगों अजीत,रामू,दीपक,जगदीश, विवेक, कविन्द्र, कृष्ण, सुचेता,रजनी, ममता, मुकेश, मनोज ने लाठीडंडे,फरसे, चाकू आदि से घर में घुसकर हमला कर पथराव कर दिया। जिसमें विमलेश, सुनीता,चन्द्रवती व उदयपाल गंभीररूप से घायल हो गए।वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से सुचेता पत्नी वीरेन्द्र ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसके परिजन रास्ते पर खडंजा लगा रहे थे।

तभी दूसरे पक्ष के उदयपाल, रोबिन, पवन,सुनीता व हरपाल ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया। जिसमें सुचेता, रजनी व अन्य लोग घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।घायलों को उपचार हेतु भेजा गया है।