रोटरी क्लब खुर्जा सिटी ने मनाया 116 वां जन्म दिवस

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : खुर्जा रोटरी क्लब खुर्जा सिटी द्वारा 23 फरवरी 2021 दिन मंगलवार को रोटरी अंतरराष्ट्रीय दिवस का 116 वां जन्मदिवस अपने क्लब सदस्यों के साथ आज दिन में राजकीय चिकित्सालय में जाकर मरीजों को फल वितरण किया गया|

सांय कालीन श्री जी रेस्टोरेंट पर केक काटकर बडे़ हर्षोउल्लास के साथ सेलीब्रिशन किया गया इस अवसर पर क्लब के प्रशिक्षक रोटेरियन प्रेम प्रकाश अरोरा जी ने अपने संबोधन में रोटरी के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया रोटरी का जन्म 23 फरवरी 1905 में रोटेरियन पॉल पी हैरिस द्वारा इसकी स्थापना की गई |

रोटरी विश्व में सबसे बड़ी समाज सेवा संस्था के नाम से जाना जाता है रोटरी का सत्र एक जूलाई से 30 जून तक रहता है जो व्यक्ति भी समाज सेवा की भावना रखता है उसे रोटरी से अवश्य जोड़ना चाहिए रोटेरियन होना अपने आप में बहुत गर्व की बात है सदन में उपस्थित सभी सदस्यों को वैक्सीनेशन के ऊपर भी जानकारी दी |

उन्होंने बताया कि में वैक्सीनेशन करा चुका हूं मुझे किसी भी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही है आप सभी से भी मेंअनुरोध करता हूँ कि कृपया अपनी बारी आने पर आप सभी वैक्सीनेशन अवश्य कराएं इससे घबराए नहीं और समाज में भी इस बात का प्रचार करें कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है |

सभा में क्लब सदस्यों द्वारा मीडिया पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया संवैधानिकता से व्यवहारिकता विषय पर सदस्यों ने अपने विचार रखे सभा में क्लब अध्यक्ष रो.अनिल बाठला,सचिव रो.भूपेंद्र चौधरी कोषाध्यक्ष रो.प्रवीन शर्मा, क्लब प्रशिक्षक रो.प्रेम प्रकाश अरोरा जी,सार्जेंट एट आर्मस रो. प्रवीण मित्तल, व क्लब सदस्यों में रोटेरियन अशोक गुलाटी, हेमेंद्र सिंह, लोकेश वाधवा, नीरज वर्मा,राजीव गोयल|

, विशाल गर्ग, संजीव बाठला, शाकुल तायल, दीपांशु बंसल, लितेश्वर शर्मा, अंकित कुमार गुप्ता, रोहित सिंघल, प्रदीप तायल, अमित महेश्वरी, विशेष गर्ग, तरुण बंसल, अमित तायल, विजय खुराना, विकास बंसल, रोहित आहूजा, सौरभ अग्रवाल, विनोद आहूजा, मनीष बंसल, दीपेश गोयल, रुपेश अग्रवाल, तुषार मुल्तानी, अमित बंसल, जगदीश सैनी, अरुण जैन, शेखर बंसल, व अन्य रोटेरियन बंधु उपस्थित रहे ।