IN8@ दिल्ली। नरेला सर्किल के दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने हाईवे पर हिंदी और इंग्लिश दोनों में लिखकर बोर्ड लगा रखे हैं। जिन पर लिख है कि लाइन चेंज ना करें। जिक जैक ड्रावरिग करने वाले ड्राइवर लाइन चेंज कर लेते हैं। जिसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस उन लोगों का चालान काटती है। तेज रफ्तार के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद सुबह 11 बजे से लेके दोपहर 1 बजे तक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस करती है स्पेशल ड्राइव इस दौरान जो लोग इन नियमों का उल्लंघन करते हैं। उनको कोर्ट में जुर्माना भुगतना पड़ता है। जुर्माने की राशि पांच हजार से लेकर दस हजार तक हो सकती है।
इस मुहिम के चलते ट्रैफिक भी नियंत्रण में रहता है। और ट्रैफिक जाम नहीं होता। नरेला सर्किल में एक महीने में करीब नौ सौ तक चालान लाइन चेंज के किया जाते हैं। जिस में मोबाईल ऐप भी शामिल है।