लार्ड बेडेन पावेल की जयंती को विश्व चिंतन दिवस के रुप में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के शिकारपुर में सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिकारपुर में आज 22 फरवरी 2021 दिन सोमवार को लार्ड बेडेन पावेल की जयंती का कार्यक्रम चिंतन दिवस के रुप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता ने लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्पार्चन एवं केक काटकर किया |

तथा विद्यालय के स्काउट मास्टर हरकेश कुमार मीणा ने लार्ड बेडेन पावेल के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि लार्ड बेडेन पावेल विश्व के सबसे बड़े वर्दीधारी शैक्षिक आंदोलन (स्काउटिंग) के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का नाम स्काउट और गाइड जगत में सदैव याद किया जाता रहेगा तथा लार्ड बेडेन पावेल का जन्म 22 फरवरी 1857 को 6 स्टेनपोल स्ट्रीट गेट लंदन अर्थात इंग्लैंड में हुआ था|

इनके पिता प्रोफ़ेसर हरर्बट चार्ज बेडेन पावेल तथा माता हेनरीटा स्मिथ और इनकी पत्नी मिसेस ओलबसेट क्लियर लेडी बेडेन पावेल 1807 में पिता की मृत्यु हो गई थी बी पी सभी भाई बहनों में आठवें तथा पुत्र के रूप में छठी अपने पिता की संतान थे उन्होंने अपने भाइयों में माता से पढ़ना लिखना एवं ईश्वर की प्रार्थना करना कि 1870 में सर्वप्रथम लंदन के चार्टर पर हाउस स्कूल में प्रवेश लिया और उन्होंने अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया|

लार्ड बेडेन पावेल को संक्षिप्त में बीपी के नाम से जाना जाता है लार्ड बेडेन पावेल ने अपने जीवन में समाज सेवा करने का प्रण लिया और उन्होंने इस कार्य को इस संसार के प्रति करके दिखाया उनके इस व्यक्तित्व से आज भी हम सब प्रेरणा लेते हैं और समाज सेवा में अपनी भूमिका को निभाते हैं अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता ने एक भी लार्ड बेडेन पावेल के जीवन से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण तत्वों का विवेचन स्काउट गाइड के समक्ष रखा और उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड समाज में सेवाभावी व्यक्तित्व होता है|

जो समाज के लिए एक सेवा कार्य करता है स्काउट और गाइड समाज में रहकर समाज के प्रत्येक वर्ग को समान रूप से अपनी सीमा से ओतप्रोत करता है और सभी के साथ सामंजस्य मिला कर के समाज में परोपकार सेवा भाव सहानुभूति आदि के द्वारा सभी के हृदय को स्पर्श कर लेता है| इस अवसर विद्यालय की स्काउट और गाइड स्नेह विद्यालय में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11 की साक्षी शर्मा प्रथम तथा विनीत चौधरी द्वितीय गरिमा गौतम तृतीय स्थान पर रहे स्लोगन प्रतियोगिता में प्रिया चौधरी प्रथम स्थान पर आकाश गॉड द्वितीय स्थान तथा सोहेल खान तृतीय स्थान पर रहे|

आलेखन प्रतियोगिता में चंचल शर्मा प्रथम स्थान पर श्वेता चौधरी द्वितीय स्थान तथा जनक कौशिक तृतीय स्थान पर रही स्वच्छ भारत सुंदर भारत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रशांत चौधरी प्रथम स्थान निखिल कश्यप द्वितीय स्थान दीपांशु सैनी तृतीय स्थान पर रहे जिन स्काउट्स और गाइड ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया|

उन्हें विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आचार्य ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया पर इस अवसर पर विद्यालय की गाइड कैप्टन सोनाली राजपूत अंग्रेजी विभाग के आचार्य मुकेश चंद शर्मा ललित कुमार पाठक चैतन्य हरि शर्मा अरविंद कुमार शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।