लूटपाट की घटना कारित करने वाले गिरोह के 04 शातिर सदस्य गिरफ्तार


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज दिनांक 16-03-2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं स्वाट टीम संयुक्त रुप से थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में तलाश वांछित एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूटपाट की घटना कारित करने वाले गिरोह के 04 शातिर सदस्य चिट्टा तिराहा पर खडे हैं जो कोई घटना करने की फिराक में है जिनके पास अवैध असलहा भी हैं।

इस सूचना पर तत्काल दोनो पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चिट्टा तिराहे पर पहुंचकर घेराबन्दी कर 04 अभियुक्तों को लूटी गयी नकदी, अवैध असलहा, घटनाओं में प्रयुक्त 02 बाइक आदि सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

  1. मनोज पुत्र देशराज निवासी ग्राम जीमत थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
  2. अनिल पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त।
  3. मिन्टू पुत्र नरेन्द्र निवसी ग्राम सैदपुरा थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर।
  4. शिवम पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम पौण्डरी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
    बरामदगी-
    1- 02 स्प्लेंडर मोटर साइकिल (घटनाओं में प्रयुक्त)
    2- 38,000/- रुपये नकद, बैग, 01 लैपटाप, 01 चैकबुक, स्टांप मोहर, रजिस्टर, घटना में प्रयुक्त बल्ला (सम्बन्धित मुअसं-134/22 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली देहात)
    3- 1750/- रुपये नकद (सम्बन्धित मुअसं- 54/22 धारा 356,411 भादवि थाना गुलावठी)
    4- 1200/- रुपये नकद (सम्बन्धित मुअसं- 35/22 धारा 379,411 भादवि थाना बीबीनगर)
    5- 02 तमंचे 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस व 02 चाकू। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे/अपराधी है जिनके द्वारा रास्ते में रहागीरों से लूटपाट की घटनाएं कारित की जाती है।
  5. अभियुक्तों से निम्न घटनएं अनावरित हुई है।
  6. अभियुक्तों द्वारा दिनांक 09.03.2022 को थाना कोतवाली देहात की चौकी नई मंडी क्षेत्रान्तर्गत ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक अमित कुमार शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा निवासी सीकरी पोस्ट सहकारी नगर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर के साथ बल्ले से मारपीट कर उसका बैग जिसमें 02 लाख रुपये, 01 लैपटाप, 01 चैकबुक, स्टांप मोहर, रजिस्टर लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 134/22 धारा 394 भादवि पंजीकृत है।
  7. अभियुक्तों द्वारा इस घटना में वास्तविक रकम 58,000 रुपये लूटने की स्विकारोक्ति की गयी है जिसमें से अभियुक्तों से 38000/- रुपये सहित बैग, 01 लैपटाप, 01 चैकबुक, स्टांप मोहर, रजिस्टर बरामद हुए है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 08-02-2022 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत श्री नीरज कुमार पुत्र नेत्रपाल कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर से नकदी, वायोमैट्रिक टेप, चारजर, आई कार्ड छीनने की घटना कारित की गयी थी।
  8. जिसके सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर मुअसं-54/22 धारा 356,411 भादवि पंजीकृत है। इस घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों से 1750/- रुपये बरामद हुए है।
    इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 04-03-2022 को थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत श्री अवधेश शर्मा पुत्र गोविन्द राम शर्मा निवासी जमुनाठेर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर की मोटर साइकिल पर रखा बैग जिसमें नकदी व सामान था को चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बीबीनगर पर मुअसं-35/22 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत है। इस घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों से 1200/- रुपये बरामद हुए है। उल्लेखनीय है कि इस गैंग का लीडर मिन्टू है जिसके विरुद्ध पूर्व से करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

  9. अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।