सुरेन्द्र भाटी@ रबूपुरा। मीडियाकर्मी के खिलाफ हुई लूटपाट और मारपीट के मामले में पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। वारदात चार सप्ताह पूर्व की बताई गई है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र सोंपकर इसकी शिकायत की है। उधर पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार गांव पचोकरा निवासी गौरव शर्मा पुत्र रमेशचंद्र शर्मा एक दैनिक समाचार पत्र से जुड़े हैं। जिलाधिकारी सुहास एल वाई को सौंपे शिकायती पत्र में गौरव शर्मा ने कहा है कि गत 30 मई की शाम को वह किसी काम से गांव रुस्तमपुर स्थित नारायणा पब्लिक स्कूल गया था। वहां से रात करीब दस बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी बिच रुस्तमपुर-मिर्जापुर के रास्ते पर घात लगाए खड़े चार अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीटा जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। पीड़ित के मुताबिक घरवालों के फोन करने पर उन्हें वारदात की जानकारी दी और उसके पास मौजूद सोने की चेन, मोबाइल व 800 रुपये लूटकर फरार हो गये। मौके पर पहुंचे घरवालों ने पीड़ित को घायल अवस्था में ग्रेनो के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। वहां कई दिन उसका इलाज चला। पीड़ित के मुताबिक तबियत में सुधार होने पर उसने पुलिस को फोन पर वारदात की जानकारी दी थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़ित ने रबूपुरा कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएचओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस दौरान वह कई बार जाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर चुका है। पीड़ित ने मामले में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।