गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद आबकारी विभाग की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान जारी है। अभियान के तहत बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करने और क्षेत्र की दुकानों से शराब खरीद कर अवैध रुप से तस्करी करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है।
इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने विभिन्न जगहों से अवैध रुप से शराब तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें पकड़े गए दो तस्कर हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे थे तो दो तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर अवैध रुप से बेच रहे थे। चुनाव में अवैध शराब के इस्तेमाल को रोकना महकमे के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। इसके अलावा आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब, देसी शराब और बीयर के सभी लाइसेंसी दुकानदारों को निर्देश जारी किया है। जिसमें निर्धारित लिमिट से अधिक शराब की बिक्री नहीं करने को कहा गया है।
जिला आबकारी अधिकारी ने विक्रेताओं को निर्धारित मात्रा में ही शराब बिक्री करने का निर्देश दिए हैं। अपमिश्रित शराब निर्माण व बिक्री प्रतिबंधित करने के लिए कार्रवाई के साथ दुकानों की चेकिंग की जा रही है। निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में शराब बिक्री या अपमिश्रित शराब निर्माण करने पर कार्रवाई भी की जा रही है। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है। बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के साथ-साथ क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान छेड़ते हुए उन्हें पकड़ा जा रहा है। चुनाव की सरगर्मियां जैसे जैसे अपना जोर पकडती है वैसे वैसे शराब की खपत को लेकर भी शराब माफिया सजग हो जाते है। विभाग भले ही अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर पकडने की बात कहता हो लेकिन भारी तादाद में इसकी खपत जिले में की जाती है इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है। लोक सभा चुनाव की तिथियां नजदीक आते आते माफिया पुरजोर कोशिश में लगे है। मगर आबकारी विभाग अपनी पूर्व की कार्रवाई से लोहा मनवा चुका है। चुनाव हो या फिर त्योहारी सीजन शराब तस्करों को कभी भी उनके इरादों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की सभी टीमें लगातार चेकिंग एवं दबिश दे रही है। रविवार रात को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम द्वारा थाना सेक्टर-20 में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे दीपक कुमार पुत्र शिव शंकर शाह को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से केसीनो प्राइड विदेशी शराब ब्रांड के 90 पौवे हरियाणा मार्का बरामद किया गया। इसके अलावा थाना फेज 1 स्थित सेक्टर-1 एलआईसीवाली गली के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे सुमित सिक्करी पुत्र प्रताप सिक्करी को गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से कटरीना देशी शराब ब्रांड के 45 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया।
वहीं थाना सेक्टर-24 स्थित सेक्टर-11 वीडियोकॉन चौराहे के पास सोमवार को चेकिंग के दौरान अवैध रुप से शराब तस्करी करते हुए ध्रुव कुमार साहब सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कटरीना देशी शराब ब्रांड के 36 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। इधर आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह एवं थाना बीटा-2 की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान अवैध रुप से नट की मढ़ैया के पास शराब तस्करी कर रहे इमरान पुत्र जहीर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 48 हाफ मैकडॉवेल फॉर सेल इन हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बाहरी राज्यों से शराब तस्करी रोकने के लिए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात वाहनों की चेकिंग कर रही है। साथ ही शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। सभी आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए है दिन के साथ रात में भी अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जाए और शराब की दुकानों के आसपास खुली चाय, बिस्कुट आदि दुकानों पर भी चेकिंग की जाए। जिससे अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सकें।