लोनी विधानसभा क्षेत्र में सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट सेवा की दिशा में एक ओर कदम

In8@ Loni। आज लोनी विधानसभा क्षेत्र के राम विहार बंथला में सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सभी जांच निशुल्क की गई।

https://youtu.be/BiX1IUjf5pk

सभी को निशुल्क दवाई वितरण की गई और लोनी विधानसभा क्षेत्र में पहली चेरीटेबिल डिस्पेंशरी का शुभारंभ किया गया जिसमे 100से अधिक जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला डिस्पेंसरी का उदघाटन सहयोग फाउंडेशन की सरक्षक मंडल की सदस्य और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बंथला शिमला त्यागी और डॉक्टर गौरव सिंह ने फीता कटकर किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान महेश राणा ,अनिल प्रधान ,भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तरुण राणा एबीवीपी , डा मोहित माथुर , डा ज्योति पाल , डा संध्या , डा रजनी , डा शिवांगी सिंह समेत परशिक्षित होम्योपैथी डॉक्टर मौजूद रहे

इस अवसर पर विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि इस कोविड महामारी के समय लोगो को हेल्थ के प्रति जागरूक रहना चाहिये और होम्योपैथीक अपनाकर अपना जीवन स्तर में सुधार कर सकते ह ओर बीमारी से बच सकते ह महामारी के समय मे आने वाले समय मे सरकार के साथ साथ सामाजिक संघटनो की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण ह इसलिए लगभग 20 लाख की आबादी में लोनी में ओर सहयोग फाउंडेशन चेरिटेबल डिस्पेंसरी खोलेगी जिससे सभी को लाभ मिल सके।