सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर_बुलन्दशहर के थाना छतारी क्षेत्र के गांव सालाबाद में बेची जा रही अवैध शराब की शिकायत स्थानीय पत्रकार ने शिकायत उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया था |
हाल ही में बुलन्दशहर जिले के गांव जीतगढ़ी में छ:-सात लोगों की मौत और काफी लोगों की हालात बिगड़ी जिसको लेकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अलाउंसमेन्ट किया था कि अवैध शराब की सूचना देने वाले युवक का नाम गुप्त रखा जायेगा और सूचना देने वाले को पांच हजार रूपये इनाम दिया जायेगा |
लेकिन थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद में काफी समय से अवैध शराब की कालाबाजारी की जा रही जिसकी शिकायत काफी बार क्षेत्रीय पुलिस से की गई लेकिन क्षेत्रीय पुलिस कोई संज्ञान नही ले रही थी जिसकों लेकर स्थानीय पत्रकार ने शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी ग्रामीण व आबकारी अधिकारी से की
जिसकों लेकर सालाबाद में मौजूद शराब के ठेका पर छापेमारी के लिए पहुचें छतारी थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार मय फोर्स के वहाँ पहुंचे और एसआई राजकुमार मिश्रा, ने स्थानीय पत्रकार को फोन कर बुला लिया और कुछ समय बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी डिबाई वंदना शर्मा, भी वहाँ पहुंच गयी और स्थानीय पत्रकार के ऊपर आग बबूला हो गयी|
और पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए खरी खोटी सुना दी और पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डालीं और इतना ही नहीं घटना के दो दिन बाद शराब माफियाओं से साठगांठ कर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया|
जब फर्जी मुकदमा की जानकारी स्थानीय पत्रकार को मिली तो पत्रकार साथियों को अवगत कराया जिसको लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया और जिले व तहसील डिबाई और शिकारपुर अनूपशहर खुर्जा स्याना पहासू क्षेत्र के पत्रकारों ने थाने में पहुंच कर थाने के गेट के सामने बैठ कर धरना प्रदर्शन किया और पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुए फर्जी मुकदमा को निरस्त कर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और सीओ डिबाई के खिलाफ भी प्रर्दशन किया| सुबह से धरने पर बैठे पत्रकारों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और एसपी ग्रामीण हरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से फोन पर बात कर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमा की जांच कर चार-पांच दिन में निष्पक्ष कार्यवाही करने की बात कहीं हैं |
उच्च अधिकारियों के द्वारा काफी बार फोन पर वार्ता करने पर मुकदमा निरस्त कर कार्यवाही करने की बात कहने पर धरने पर बैठे पत्रकारों ने धरना खत्म किया इस धरने पर जनपद के तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।