वर्ल्ड ब्लड डोनर-डे पर लगाया रक्तदान शिविर

IN8@गुरुग्राम…. संत निरंकारी मिशन ने सोमवार को वर्ल्ड ब्लड डोनर-डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 52 निरंकारी भक्तों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कोरोना महामारी के कारण शहर में रक्त की आवश्यकता के मद्देनजर सिविल अस्पताल के विशेष आग्रह पर संत निरंकारी मिशन द्वारा यह रक्तदान शिविर लगाया गया। संत निरंकारी मिशन की गुरुग्राम ब्रांच द्वारा स्थानीय सेक्टर-31 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में यह शिविर लगाया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन निरंकारी मिशन के सेवादल, विदेश विभाग एवं दिल्ली व ग्रेटर दिल्ली के मेम्बर इंचार्ज विनोद वोहरा ने किया। उनके साथ निरंकारी सेवादल के केंद्रीय अधिकारी उप-मुख्य संचालक (प्रशासन) जीपी चड्डा भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विनोद वोहरा द्वारा दिए गए सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के पावन आशीवाद एवं सिमरन के बाद रक्तदान प्रारंभ हुआ। विशिष्ट अतिथि जीपी चड्डा ने बताया कि संत निरंकारी मिशन देश की अग्रणी रक्तदाता संस्था है और रक्त का मुख्य व सबसे बड़ा स्त्रोत है। निरंकारी मिशन द्वारा आवश्यकतानुसार समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। वर्ष 1986 से लगातार रक्तदान के शिविर देश और विदेशों में लगते रहते हैं। इस रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान के लिए गुरुग्राम सिविल अस्पताल की टीम का नेतृत्व डॉक्टर रमन कपिल ने किया।