सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : तहसील में दर्जनों सामाजिक धार्मिक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया है कि कुरान मजीद ईश्वर की किताब है और पवित्र कलाम है इस पवित्र पत्र किताब में अवतरित होने से लेकर आज तक कोई परिवर्तन नही हुआ है और न ही होगा इसमें कोई छोटी से छोटी अर्थात सूक्ष्म में परिवर्तन की गुंजाइश नही है|
कुरान मजीद में परिवर्तन करने वाले लोग इस्लाम धर्म से निष्कासित हो जाते है अभी वर्तमान में वसीम रिजवी द्वारा कुरान मजीद की किताब में छेड़छाड़ को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली में इस पवित्र कुरान मजीद की 26 आयतों को हटाने के लिए एक याचिका दाखिल की गई है इस अतिरिक्त इस ईश्वरीय किताब के खिलाफ बयान भी दिए है जो इस्लाम के साथ साथ देश के संविधान के खिलाफ भी है|
इसी प्रकरण को लेकर सामाजिक धार्मिक तथा आम लोग भी वसीम रिजवी को देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है उक्त प्रकरण को लेकर समुदाय के लोगों ने वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर जेल में डाल कर फाँसी की सजा दी जाए आज समाज के लोगों ने एकत्रित होकर शिकारपुर तहसील में महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन|
इस अवसर पर आस मौहम्मद गाजी मौ. उमर मुफ्ती आरिफ मौलाना राशिद मौलाना उमर मौहम्मद उस्मान कारी इमरान मजाहिर हाजी नईमुद्दीन रईस माजिद सैफी आदि लोग उपस्थित रहे ।