सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : मुकदमा अपराध संख्या 166/2021 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना लोधा जनपद अलीगढ़ से वांछित अभियुक्त गण अकबर पुत्र बख्शी, मुन्ना पुत्र पटवारी निवासी गण ग्राम मीरपुर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर के मसकन पर अभियोग के विवेचक उप निरीक्षक इफ्तिखार अली द्वारा दिनांक 04/62022 को आदेशिका अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी (उद्घोषणा) चस्पा कर तामील की गई।
तथा आसपास उद्घोषणा की गई है कि अभियुक्त गण स्वयं को न्यायालय में हाजिर करें अन्यथा की स्थिति में धारा 83 सीआरपीसी (कुर्की) की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।