सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत वार्ड नम्बर पांच, तीन, में लगभग 575 जोड़े डस्टबिन डोर टू डोर बाटें नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने बताया कि प्रत्येक घर-घर जा कर एक नीला एक हरा डस्टबिन दिया गया है और लोगों से अपील की हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा डालें नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा डालें वहीं नगर पालिका चेयरमैन ने घर-घर जा कर ये भी अपील करी है |
कि अपने घरों का कूड़ा सड़क पर ना फेके ओर नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी का इंतजार करें कूड़े की गाड़ी में ही अपने घर का कूड़ा डालें नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने चिलचिलाती धूप में डस्टबिन वाट कर बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया शेष वार्डों में जल्द ही डस्टबिन वितरित किए जाएंगे|
इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, धमेन्द्र, काशीम अन्सारी, धीरज शर्मा, आकाश, मोहित मित्तल, अतुल, मौजूद रहे ।