सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : नगर के सूरजभान सरस्वती विघा मन्दिर इन्टर कांलेज में 39 बटालियन एनसीसी खुर्जा के कैंप कमांडेंट कर्नल सौरव मिश्रा, के तत्वाधान में श्याम लाल महाविद्यालय शिकारपुर में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 37 में विभिन्न क्रिया कलापों का आयोजन किया गया|
जिसमें कैडेटों को सेल्फ लोडिंग राइफल का खोलना बाद ना विभिन्न हिस्से पुर्जो की जानकारी मैप रीडिंग सर्विस प्रोजेक्टर की वाक्य पर लड़ाई के मैदान सही दिशा में ले जाने के लिए प्रयोग किया जाना तथा लड़ाई के मैदान में एक गोली एक दुश्मन का मुद्दा हासिल करना इस कैंप में कैंप कमांडेंट सौरव मिश्रा ने कैडेट्स को एकता और अनुशासन युद्ध कौशल का पाठ पढ़ाया और उन्होंने कहा कि हम सब आपस में भाई भाई हैं |
किसी भी धर्म से ताल्लुक रखने के बावजूद पहले हम सब भारतीय हैं इस कैंप के दौरान डिप्टी कमांडेंट कर्नल विक्रम सैंडा केम प्रेसिडेंट रमेश गुप्ता ऑर्डिनरी लेफ्टिनेंट हनुमान राम वीडियो के सूबेदार राजदीप हवलदार भूपेंद्र हवलदार राम नरेश, आदि ने अपना योगदान दिया ।